लक्ष्मण टीला शेषनाग तीर्थ भूमि


Laxman Tila Sheshnag Tirath Bhoomi

लक्ष्मण टीला शेषनाग तीर्थ भूमि Laxman Tila Sheshnag Tirath Bhoomi


अधिकृत वेबसाइट लक्ष्मण टीला शेषनाग तीर्थ भूमि (Official website of Laxman Tila Sheshnag Tirath Bhoomi)

ई मेल- laxmantilasheshnagtirathbhoomi@gmail.com 

फेसबुक पेज     https://www.facebook.com/LaxmanTila

यू ट्यूब चैनल     https://www.youtube.com/channel/UCb1Bom27FcYQ6dhXOvPIJPQ

 वेबसाइट.       LaxmanTilaSheshnagTirathBhoomi.topseva.com 

________________________________

लक्ष्मण टीला व हमारी कार्यशैली

लखनऊ जिसका पुराना नाम लक्ष्मणपुरी है की पहचान भगवान श्रीराम के अनुज वीरवर लक्ष्मण जी से है। वीरवर लक्ष्मण जी को शेषनाग का अवतार माना जाता है। लक्ष्मणपुरी में भगवान शेषावतार लक्ष्मण जी का प्रसिद्ध मन्दिर शेष गुफा आदि है जिस पर वर्तमान में बडे भाग में मस्जिद बनी है। यह मस्जिद पक्का पुल से चौक जाते समय मच्छी भवन से पहले है। हमने आपको इस विषय में जानकारी देने और इस विषय में आगामी गतिविधियों की जानकारी देने के लिये यह वेबसाइट, फेसबुक पेज साथ ही यू ट्यूब चैनल भी बनाया गया है। हमें अपनी न्यायपालिका पर विश्वास है आइये हम सब मिलकर शांति सौहार्दपूर्ण और विधिसम्मत प्रकार से  इस तीर्थ भूमि की मुक्ति का प्रयास करें। आप सब से यह भी अनुरोध है कि इस पेज व यू ट्यूब चैनल को अधिक से अधिक लाइक व शेयर करें हम इस विषय में आपको अवगत इनके माध्यम से अवगत कराते रहेंगे साथ ही आपका सहयोग भी अपेक्षित है।


लखनऊ के चौक में पक्के पुल के पास लक्ष्मण टीले पर बनी है टीले वाली मस्जिद लक्ष्मण टीले की मुक्ति के लिये शान्तिपूर्ण और सांविधिनिक उपायों को अपना कर कर कार्य किया जा रहा है जिसके लिये जनसहयोग के साथ आर्थिक सहयोग की भी आवश्यकता है। आप प्रेम समर्पण से इस हेतु एक रूपये से लेकर कोई भी राशि दिये गये क्यू ऑर कोड अथवा यू0 पी0 आई0 के माध्यम से भेज सकते हैं। आप मासिक कोई भी राशि भेजने का भी संकल्प ले सकते हैं।  लक्ष्मण टीले की मुक्ति के उपक्रम में एक वेबसाइट और यू ट्यूब चैनल आदि भी बनाया गया है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।


लक्ष्मण टीला शेषनाग तीर्थ भूमि

यू ट्यूब पर हमारे लक्ष्मण टीला शेषनाग तीर्थ क्षेत्र से सम्बन्धित वीडियो